पाकिस्तान में हिंदुओं को इस्लाम अपनाने या फिर देश छोड़कर जाने की मजबूरी की तमाम कहानियां पढ़ने, देखने और सुनने को खूब मिल जाती हैं. लेकिन आपको हैरानी होगी कि ऐसा भारत में भी हो रहा है. जी हां, बिहार के दरभंगा में एक परिवार पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वो या तो इस्लाम अपना ले या फिर अपना घर और जमीन छोड़कर चला जाए.
मामला दरभंगा के भालपट्टी ओपी थाना इलाके के मुरिया गांव का है. जहां मुस्लिम बाहुल्य गांव में ये इकलौता हिंदू परिवार है. इस परिवार को अब अपने हिंदू होने की कीमत चुकानी पड़ रही है. इस परिवार को अलग-अलग तरीके से परेशान किया जा रहा है. आरोप है कि पहले इस परिवार की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. हिंदू परिवार के घर में घुसकर अक्सर हंगामा किया जाता है. उनके घर में आपत्तिजनक चीजें फेंक दी जाती हैं.
पीड़ित परिवार अपनी जमीन पर किए गए जबरन कब्जे को लेकर तीन साल से सरकारी कार्यालों के चक्कर लगा रहा था. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. आरोपी जमीन उसे वापस देने की बजाए उसपर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे. उससे कहा जाता था कि उसे अगर यहां रहना है तो मुस्लिम बनकर ही रहना होगा. फिलहाल डीएम की जानकारी में मामला आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. आरोपी की शिकायत पर 21 लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. उधर प्रशासन के एक्शन में आते ही सभी आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं. डीएम ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.