केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में बताया कि Bangladesh में 2021 में अब तक हिंदुओं पर 3,582 हमलों की घटनाएं हुई हैं. राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जानकारी दी है कि Bangladesh में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. सरकार ने सदन को बताया कि भारत ने पाकिस्तान के सामने अंल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 334 प्रमुख मामले उठाए हैं. विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि अमेरिका में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के 5 और कनाडा में 4 मामले सामने आए हैं. सरकार ने सदन में ये भी जानकारी दी कि साल 2024 में 2.06 लाख भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी है.
इस बीच भारत ने हिंदुओं पर हमलों के मामले में पाकिस्तान और Bangladesh को चेताया है. भारत सरकार ने कहा है कि भारत ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति और मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया है. मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि – संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने पाकिस्तान सरकार से अहमदिया समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा और भेदभाव के बीच न्यायेतर हत्याओं, मनमानी गिरफ्तारियों और पूजा स्थलों और कब्रिस्तानों पर हमले रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है.