माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. जो अमृतसर से वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू से डिजिटली रूप से ग्रीन सिग्नल दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने से पंजाब से जम्मू की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा होगी.
कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट में चार जगह स्टॉपेज लेगी. ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी. जो कटरा से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी, इसके रिटर्न में यह अमृतसर से शाम 4.25 पर चलेगी और रात 10 बजे वापस कटरा पहुंच जाएगी.
बता दें कि अब तक देश में 144 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. साल 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलाई गई थी. इसके बाद इसे देश के कई दूसरे रूट में भी चलाया गया. इसने सफर को आसान, सुविधाजनक बनाया. साथ ही साथ इससे यात्रा में समय की बजत भी हुई. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)