उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के लोगों के मुंह से लोकतंत्र शब्द शोभा नहीं देता. जब इनकी सरकार थी तब संभल में इन्होंने जमकर तांडव किया था. अब वहां शुद्धिकरण का काम चल रहा है. अगर आपको वहां हवन डालना है तब तो ठीक बात है. लेकिन बेवजह रूप से हर जगह न्यूसेंस क्रिएट करना. अपने नकारात्मक सोच से अपरोध पैदा करना. संभल हो, बहराइच हो, गोरखपुर हो, समाजवादी पार्टी हर जगह यही करती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र, नदी के दो अलग-अलग किनारे हैं. इन लोगों का लोकतंत्र में कब से यकीन हो गया है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि इन्होंने संभल में क्या किया था. चाहे संभल हो, बहराइच हो या गोरखपुर – सबको समाजवादी पार्टी की करतूत याद है. अपने कार्यकाल में इन्होंने कोई काम नहीं किया. अगर एडीए सरकार विकास करना चाहती है तो इन्हें बुरा लगता है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)