दो दिन पहले तक भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहा पाकिस्तान भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है. पाकिस्तान ने भारत से सिंधु जल संधि को फौरन बहाल करने की गुहार लगाई है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत से कहा है कि सिंधु जल संधि के कामकाज को फौरन शुरू किया जाए. पाकिस्तान ने Court of Arbitration के फैसले का स्वागत किया. जिसमें भारत द्वारा पश्चिमी नदियों (चिनाब, झेलम, इंडस) पर बनने वाले Run of the River Hydro Power Project के डिजाइन मानकों की व्याख्या की गई है.
जबकि बिलावल भुट्टों ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि – भारत की यह कार्रवाई हमें मजबूर कर रही है कि हम सभी विकल्पों पर विचार करें. जिसमें युद्ध की संभावना भी शामिल है जिससे अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर सकें. इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भी भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर भारत से युद्ध में पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पडा तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा.