कांग्रेस वोटर लिस्ट में गड़बड़ी साबित करने के चक्कर में अपना ही सिरदर्द बढ़ाती नजर आ रही है. बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने दावा किया है कि सोनिया गांधी का नाम देश की मतदाता सूची में 2 बार तक शामिल किया गया. जब वह देश की नागरिक भी नहीं थीं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – यह पूरा मामला चुनावी कानून से स्पष्ट उल्लंघन का उदाहरण है. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी भी ऐसे मतदाताओं को वैध करने के पक्ष में रहते हैं जो अयोग्य या अवैध हैं और एसआईआर का विरोध करते हैं
अमित मालवीय के अलावा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी दावा किया कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर राहुल और सोनिया गांधी को ये नाम नहीं दिखे. अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि राहुल ने 2 बार चुनाव लड़े. प्रियंका एक बार चुनाव लड़ीं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वायनाड में कैसे नए वोटर्स की एडिशन हुई. आपने तो 3 बार वोट ले लिया. यह से हुआ, क्या आपने यह कभी नहीं देखा.