अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वदेशी सामान अपनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय हैं तो भारत में बना सामान ही खरीदें. दिवाली पर भी वही सामान खरीदें जो भारतीयों ने भारत में बनाया है. व्यापारी भी विदेशी सामान छोड़कर लोकल सामान बेचें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 11 साल पहले भारत अपनी जरूरत के फोन बाहर से मंगाता था. लेकिन अब देश में ही हर साल 30 से 35 करोड़ मोबाइल फोन बन रहे हैं. उन्हें एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है. यह मेक इन इंडिया की सफलता को भी दर्शाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म होने जा रहा है. दिवाली पर डबल बोनस मिलने वाला है. इसका पूरा प्रारूप राज्यो को भेजा गया है. इसका लाभ सभी को होगा. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में रूस से तेल आयात को लेकर भारतीय वस्तुओं पर एक्स्ट्रा पच्चीस फीसदी टैक्स लगाने की बात कही है. ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रणनीति के तहत मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)