उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के विकास का जिक्र करते हुए कहा है कि आध्यात्मिक विरासत का संरक्षण हो, लेकिन आधुनिक विकास भी हो, सुविधाएं बढ़ें. हम अपनी पौराणिक पहचान के साथ ही वर्तमान विकास से जनता जनार्दन को वंचित न करने दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा-वृंदावन के साथ सभी तीर्थों के समग्र विकास के साथ सुविधा और सुरक्षा को बड़ी कार्ययोजना पर विचार चल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के समग्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ के मास्टर प्लान का एलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि भारत को गौरवशाली विरासत पर गर्व करने का अधिकार है, इसके संरक्षण के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा हमें ताकत देती है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)