भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि – विपक्ष भारत में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे हालात पैदा करना चाहता है. वह चाहता है कि भारत के नागरिक हिंसा पर उतारू हो जाएं और सड़क पर मारकाट मचाएं. बिहार में एसआईआर पर हमलावर विपक्ष को करारा जवाब देते हुए बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि अगर विपक्ष को मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका है तो नियम मुताबिक वो अर्जी क्यों नहीं दायर करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक एक भी सियासी दल ने बिहार में शिकायत दर्ज कराई.
भारतीय जनता पार्टी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल संवैधानिक संस्थाओं को चोर घोषित करना चाहते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोट चोरी की कहानी कुआं चोरी वाली कहानी जैसी है. पहले इन्होंने चौकीदार चोर है कहा, अब चुनाव आयोग को चोर बता रहे हैं. जो लोग चारा चोरी के लिए जमानत पर बाहर हैं, वे राहुल गांधी के मंच से चोरी-चोरी चिल्ला रहे हैं.