उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath पर बनी फिल्म ‘अजेय : The Untold Story of a Yogi’ के रिलीज की इजाजत मिल गई है. bombay high court ने इसकी इजाजत दे दी है. अदालत ने Central Board of Film Certification से कहा है कि वह फिल्म को बिना किसी कट या फिर बदलाव के रिलीज के पास करे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिल्म में अश्लील दृश्य को लेकर की गई शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि हमने शिकायत वाले सीन को ध्यान से देखा, लेकिन फिल्म में कुछ भी गलत नहीं मिला.
फिल्म ‘अजेय : The Untold Story of a Yogi’ शांतुन गुप्ता की किताब The Monk Who Became Chief Minister से प्रेरित है. यह किताब Chief Minister Yogi Adityanath के जीवन के बारे में बताती है. इस फिल्म में Chief Minister Yogi Adityanath के बचपन से लेकर अब तक के संघर्ष को दिखाया गया है. Central Board of Film Certification इस फिल्म में 29 कट चाहता था. लेकिन रिविजन कमेटी ने संख्या कम करके 21 कर दी. इसलिए फिल्म मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)