उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार और नौकरी की गारंटी मिलेगी. रोजगार महाकुंभ इसे आगे बढ़ाने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि मार्केट और इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक हमें कोर्स संचालित करने होंगे. उसी के मुताबिक अपने युवाओं को ट्रेनिंग देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्यम चलने चाहिए. मगर युवाओं का शोषण भी न हो. इसकी जवाबदेही सुनिश्चित की गई है.
लखनऊ में रोजगार महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन रोजगार के अभियान की कड़ी में विकसित भारत की संकल्पना के साथ हर व्यक्ति, हर संस्था भी अपना योगदान के मुताबिक काम मिल जाए. उन्होंने कहा कि यह यूपी का सौभाग्य है कि दुनिया में सबसे बड़ी युवा आबादी भारत में और भारत में सबसे ज्यादा यूपी में है. (तस्वीर -एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)