India Today (C-Voter) Survey के सर्व ‘Mood of Nation’ के मुताबिक NDA सरकार में 52% लोग संतुष्ट हैं. सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि एनडीए सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा. इस पर 52 फीसदी लोग संतुष्ट या बहुच संतुष्ट होने की बात कही. वहीं 27 फीसदी लोगों का कहना है कि वो इस सरकार से असंतुष्ट या फिर बहुत असंतुष्ट हैं.
सर्वे में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो 17 फीसदी लोगों ने राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, 12 फीसदी लोग Operation Sindoor और 10 फीसदी लोग बुनियादी ढांचे के विकास को बड़ी उपलब्धि माना. वहीं 9 प्रतिशत लोगों ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और सात फीसदी लोग कल्याणकारी योजनाओं को, वहीं 6 प्रतिशत लोग भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. विफलता की बात करें तो 27 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी 21 प्रतिशत लोगों ने महंगाई, 7 फीसदी लोगों ने आर्थिक विकास को बड़ी विफलता मानते हैं. (तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)