उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला ने अपना दर्द बयां किया तो दो घंटे के अंदर उसे मुख्यमंत्री की तरफ से तोहफा मिला. दरअसल, शैला खानम (निखत परवीन) ने अपने दो पेज के आवेदन में लिखा कि- योगी भइया, एक सिलाई मशीन दिलवा दीजिए, जिससे हमारी आजिविका चल सके. उन्होंने लिखा कि इससे वो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करवा सकेंगी.
इसके फौरन बाद, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने फौरन शैला खानम की मांग पर उन्हें सिलाई मशीन उपलब्ध कराई. इस पर शैला खानम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार जताया. (प्रतीकात्मक तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)