वोट चोरी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि – कर्नाटक की मतदाता सूची पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी का एटम फुस्स हो गया है. दुनिया में आज तक तो कोई हाइड्रोजन बम फूटा नहीं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष इसे फोड़ने की बात कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी संसद के अंदर बोलें या बाहर उनकी बात को समझने के लिए कई प्रकार के एंटीना खोलने पड़ते हैं. एसआईआर पर जो घमासान छिड़ा है, उसके पीछे विपक्ष की बूथ कैप्चरिंग और घुसपैठियों की चाहत है. रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि – राहुल गांधी को क्या हो गया है. वो अपने आप को इतना हल्का क्यों बना रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर कहा कि वह वोट चोरी पर एटम बम के बाद अब जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ बिहार से निकली गूंज अब देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है. संविधान पर हमले को विपक्ष कामयाब नहीं होने देगा.