ब्रिटेन की संसद में आयोजित एक खास कार्यक्रम में सांसदों के सामने हिंदू समुदाय ने अपने मुद्दे उठाए. कार्यक्रम के दौरान देश के लिए हिंदू समाज के योगदान की जमकर तारीफ की गई. यह कार्यक्रम ब्रिटेन में हिंदू समुदाय की नई संगठनात्मक इकाई एक्शन फॉर हार्मनी ने लंदन स्थित संसद परिसर में आयोजित किया था. कार्यक्रम का मकसद ब्रिटेन के सांसदों के सामने हिंदू समुदाय के मुद्दों को उठाना था. इस कार्यक्रम में वहां की सभी पार्टियों के सांसद मौजूद रहे.
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ब्रिटेन के हिंदू समाज से एक्टिव पॉलिटिक्ट में शामिल होने और हिंदू धर्म को लेकर फैली गलत धारणाओं को चुनौती देने की सलाह दी.
हिंदू समाज ने जारी किया था अपना मेनिफेस्टो
बता दें कि ब्रिटेन में साल 2024 में हुए आम चुनाव के दौरान यहां बसे हिंदू समाज ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. इसे 15 गुटों के समूह हिंदू फॉर डेमोक्रेसी संगठन ने जारी किया था. जिसमें ब्रिटेन में बसे दस लाख लोगों की सरकार से मांगों का जिक्र था. इसमें ब्रिटेन में हिंदुओं पर बढ़ते हेट क्राइम, मंदिरों की सुरक्षा की मांग की गई थी.