उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्ट्ल लॉन्च करते हुए कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विकसित भारत की संकल्पना प्रस्तुत की थी. यह संकल्प केवल देश की सरकार का नहीं हैं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतवासियों का संकल्प बने. इस दृष्टि से विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के साथ हम सभी को जुड़ना है.
लखनऊ के लोकभवन में विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के अंतर्गत आयोजित अभिमुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मंशा विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को भागीदार बना सकें. इस भागीदारी को बढ़ाने में सभी प्रबुद्धजन का सहयोग जरूरी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16वीं 17वीं सदी तक हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारे देश ने जो यात्रा शुरू की आज उसी का नतीजा है कि हम दुनिया में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. साल 2027 में हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)