धर्मपरिवर्तन, लव जिहाद में जुटे गैंग अब बेखौफ अपने मिशन में लगे हुए हैं. जिस तरह से ऐसी खबरों की बाढ़ आती दिख रही है. उससे तो अब ऐसा लगता है इन्हें कानून का भी कोई खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामला वारणसी का है. जहां एक बारह साल की नाबालिग हिंदू लड़की को पहले अगवा किया गया फिर उसका एक मुस्लिम लड़की से निकाह करा दिया गया. हालांकि इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हैरानी की बात है कि पीड़िता का पिता करीब तीन महीने से पुलिस से फरियाद कर रहा था. लेकिन उसका दुख नहीं सुना गया. इसके बाद जब थक हार कर पीड़ित ने कमिश्नर से शिकायत की तो प्रशासन हरकत में आया और एक्शन हुआ. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी निहाल जबरन उसकी बेटी को घर से उठा कर ले गया था. जब वो अपनी बेटी को लेने के लिए उसके घर गया तो आरोपी के घरवालों ने उस पर हमला कर दिया. इन लोगों ने उसे बताया कि उसकी बेटी का धर्म बदलकर उसका निकाह करा दिया गया है. यही नहीं पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई.