उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों से गुंडा टैक्स की वसूली समाजवादी पार्टी सरकार के संस्कार का हिस्सा था. इन्होंने जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले, प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने वाले लोगों ने नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. इन्होंने वोट बैंक की राजनीति में सुरक्षा से खिलवाड़ किया. इन्होंने बेटी-बहन की इज्जत की परवाह नहीं की. मातृशक्ति की गरिमा का ख्याल नहीं किया. ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब ऐसे लोगों को मौका मिला औऱ विकास नहीं कर पाए तो वो आगे भी नहीं करा पाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में गुंडा टैक्स की वसूली होती थी. आज ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता. किसी ने गुंडा टैक्स वसूला तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते मिलेंगे. समाजवादी पार्टी सरकार में बिजली यदा कदा आती थी. ये लोग उजाले के दुश्मन थे. उन्होंने समाज में अराजकता फैलाई. आज सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का नतीजा है कि विश्व का सबसे अच्छा निवेश यूपी में हो रहा है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)