बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतवासी कभी भी मां का अपमान नहीं सहेंगे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि मां पूज्यनीय और वरेण्य हैं. संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों औऱ संघर्षों का ही प्रभाव है कि वो देश की माताओं-बहनों के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं.
इससे पहले इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी का दर्द छलक पड़ा. भावुक होकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला. उन्होंने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है. मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. खुद बिहार वालों ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअली कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है. मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, जिससे कि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं. मेरी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं. मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)