उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को टीचर्स डे पर बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि अब सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक औऱ रसोइया को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी. सरकार की कोशिश है कि इस फैसले से एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों को सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि इस तोहफे से सूबे के करीब नौ लाख परिवारों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. अब उन्हें किसी भी बीमारी के इलाज में पैसों की टेंशन नहीं होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों की सेवा को देखते हुए उनकी सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर कमेटी बनाई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि शिक्षा मित्र, अनुदेशक औऱ विद्यालयों में काम करने वाले रसोइयों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)