उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि – चुनाव में जब विपक्ष ईवीएम से जीतता है तो उसे पुरुषार्थ लगता है. लेकिन अगर भारतीय जनता पार्टी जीते तो बेइमानी का आरोप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह मानसिकता लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईवीएम और वोटर लिस्ट में सवाल उठाना केवल बहानेबाजी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपए की विकास और निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन भारत को गुलामी की ओर ढकेलना चाहता है. जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले विकसित भारत की राह के सबसे बड़े कांटे हैं. लेकिन किसान, मातृशक्ति और युवा मिलकर इन ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)