टैरिफ के मुद्दे पर भारत के साथ चल रही तल्खी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने आशंका जताई कि भारत और रूस, चीन के कैंप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रुस को चीन के हाथों खो दिया है. उम्मीद है कि उनका भविष्य अच्छा होगा. ट्रंप के इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इस बीच ट्रंप के एक मंत्री हॉवर्ड लुटनिक का बेतुका बयान समाने आया है. जिसमें वो अपने चिरपरिचित अमेरिकी दादागिरी स्टाइल में बातें करते नजर आ रहे हैं. जबकि वो भूल गए है कि दुनिया काफी बदल चुकी है. हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत जल्द ही बातचीत की टेबल पर आएगा और माफी भी मांगेगा. यही नहीं उन्होंने भारत पर पच्चीस फीसदी अतिरिक्त टैरिफ हटाने के लिए 3 शर्त रख दी. जिसमें भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करने, ब्रिक्स से अलग होने और अमेरिका को सपोर्ट करने की शर्त शामिल है. (तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है)