भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. अमेरिका के टैरिफ वॉर और प्रेशर के बाद भी रूस से तेल लेना जारी रखा. यही नहीं ट्रंप के बड़बोलेपन के आगे तनकर खड़े रहे. साथ ही साथ चीन और रूस से दोस्ती भी गहरी की. इजरायली मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबक लेने की बात कही.
इजरायली मीडिया पोर्टल द जेरुसलम पोस्ट ने लिखा कि हमें भारतीय प्रधानमंत्री से सबक सीखने की जरूरत है. जिस तरह उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया. यह एक अहम रणनीतिक संपत्ति बन गया है. हम पीएम मोदी से ये सीख मिलती है कि राष्ट्रीय सम्मान कोई विलासिता नहीं बल्कि एक दूरगामी रणनीतिक संपत्ति है. तमाम तकरारों के बाद भी पीएम मोदी ने अमेरिका की ओर सख्त रुख अपनाया. उनका यह रुख आर्थिक या सैन्य कारणों से नहीं था बल्कि यह भारत की राष्ट्रीय और व्यक्तिगत सम्मान की भावना से भी जुड़ा था. ( तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)