यूपी में कानपुर के फीलखाना इलाके में शिया समाज के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराज सुन्नी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच शिया समाज के लोग भी सड़कों पर आकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान आरोपी के घर में पथराव भी किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस, पीएसी और सिविलफोर्स ने इलाके में पैदल मार्च किया. शहर काजी ने भी आम लोगों को समझाया तो मामला शांत हुआ.
प्रशासन के मुताबिक आपत्तिजनक टिप्पणी को आरोपी की आईडी से हटवा दिया गया है. इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके बाद अब हंगामा और नारेबाजी करने वाले लोगों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकत की थी. तब लोगों ने उसकी नादानी समझ कर माफ कर दिया था. लेकिन इस बार मामला बिगड़ गया.