उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुई सरकारी भर्तियों पर सवाल उठाया. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने उस दौरान हुई कई भर्तियों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुई कई भर्तियों की जांच हमें सीबीआई को देने पड़ी. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में साल 2016 से एक शख्स की नियुक्ति पत्र पर कई जिलों में 6 अलग-अलग लोगों द्वारा नौकरी किए जाने के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि – आपने देखा होगा कि एक शख्स आठ जगहों पर नाम लिखाकर पैसा ले रहा था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कौन लोग हैं, ये वही लोग हैं, जिनसे एक परिवार के लोग पैसा लेकर ये भर्ती करते थे और उत्तर प्रदेश की जनता को इस प्रकार लूटते थे. यह भर्ती 2016 की है. अभी वह जांच चल रही है. जांच समय पर पूरी हो जाएगी तो ऐसे महाभारत के रिश्ते सामने आएंगे. अब वे बाकी का जीवन जेल में ही बिताने पर मजबूर होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले त्योहारों से पहले दंगे शुरू हो जाते थे. लेकिन पिछले आठ साल में हर जिला, समुदाय और व्यक्ति पूरे जोश और उत्साह के साथ त्योहारों में हिस्सा लेता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान दवा औऱ डॉक्टर होते थे तो बिजली नहीं होती थी, लेकिन अब लोगों को हर जिले में सारी सुविधाएं मिल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें 1112 कनिष्क सहायक और 22 एक्सरे तकनीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान कहीं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)