उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि यूपी में चार रणजी टीमें दी जाएं. उन्होंने इसके पीछे अपनी दलील दी कि यूपी की 25 करोड़ की आबादी है, चार टीमें होने से युवाओं को ज्यादा मौके मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलना चाहिए. इस राज्य ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए हैं. यूपी 25 करोड़ की बड़ी आबादी वाला राज्य है. इसलिए मैं बीसीसीआई से यह मांग कर रहा हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी टी-20 लीग फाइनल मैच से पहले आयोजित कार्यक्रम में यह मांग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतरिम प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला के सामने की है. बता दें कि मुंबई और गुजरात सहित कुछ राज्यों की एक से ज्यादा टीमें हैं. यूपी भी लगातार एक से ज्यादा टीम की मांग करता रहा है. इस बार यह मांग मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, ऐसे में उम्मीद है कि यूपी की मांग पर विचार जरूर किया जाएगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)