एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले. वहीं इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले. इस तरह से हार जीत का अंतर 152 वोटों का रहा. इस चुनाव में बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था. इसी तरह शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के हालात को वजह बताते हुए वोटिंग से मना कर दिया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई. राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त और उज्जवल बनाएगा.
बता दें की महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे थे. करीब सोलह साल की उम्र में ही वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए. इसके बाद साल 1998 और 1999 में कोयंबटूर सीट से संसद पहुंचे. यही नहीं साल 2004 और 2007 तक तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा साल 2023 में वो झारखंड के राज्यपाल भी बने. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए. जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था. (तस्वीर – सीपी राधाकृष्णन फेसबुक पेज से साभार)