नेपाल में Gen-Z क्रांति की वजह से बने हालात को देखते हुए सीमा से सटे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट है. मुख्यमंत्री योगी ने नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है. सीमावर्ती जिले बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर और महाराजगंज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा पड़ोसी देश में फंसे भारतीयों की मदद के लिए एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर (0522-2390257) जारी किया गया है. इस नंबर पर नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक संपर्क कर मदद हासिल कर सकते हैं.
यही नहीं सरकार ने सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने के लिए सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है. दरअसल, नेपाल में बिगड़े हालात का असर अब उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में दिखने लगा है. हेल्पलाइन नंबर (0522-2390257, 0522-2724010, व्हास्टअप नंबर – 9454401674) बता दें कि नेपाल में जेल ब्रेक के बाद छह हजार से ज्यादा भागे कैदियों के भारत में आने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में यूपी सरकार का चिंतित और सावधान होना उचित भी है. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)