मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिकायत की है. इस शिकायत में CRPF ने राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने और सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी अपनी Z+ASL कैटेगरी सुरक्षा का पालन नहीं कर रहे हैं. वो कई बार CRPF की येलो बुक सुरक्षा गाइडलाइन का उल्लंघन कर चुके हैं.
CRPF ने अपनी शिकायत में कहा है कि विदेश दौरे पर जाने से पहले जरूरी जानकारी भी नहीं देते, जबकि उन्हें कम से कम 15 दिन पहले इसकी सुचना देनी चाहिए. यही नहीं CRPF की ओर कहा गया कि पिछले 9 महीने में राहुल गांधी ने 6 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए देश से बाहर का दौरा किया. इस वजह से सुरक्षा एजेंसी को प्रॉब्लम आई. ऐसा करने से राहुल गांधी की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और सुरक्षा एजेंसियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. (तस्वीर साभार – राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)