उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि सनातनधर्मियों ने 500 साल तक अपनी आस्था के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया और कहते रहे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. पांच सौ वर्षों तक कोई एक धर्म लगातार सम-विषम हालात में अपनी आस्था के लिए संघर्ष करे और अंत में प्राप्त करे. यह अयोध्या में आज रामलला के भव्य मंदिर और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से अयोध्यावासियों ने और सनातनधर्मियों ने करके दिखाया है. ये लोग बस यही कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे.
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री एक हाई लेवल प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आए थे. उन्होंने दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि अयोध्या में कितने साल बाद राममंदिर का फिर से निर्माण संभव हो पाया. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि इसमें पांच सौ साल लग गए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)