असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि मोदी, नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है. वो मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं. लेकिन जब किसी का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गरीबों को ठुकराया. आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ. हमारा मंत्र नागरिक देवो भव: है. हमारे लिए जनता भगवान है. देश के नागरिकों को असुविधा ना हो, भारतीय जनता पार्टी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जनजाति समाज के साथ जो ऐतिहासिक अन्याय हुआ है. बीजेपी उसे ठीक करने में जुटी है. कांग्रेस का काम एक वर्ग के तुष्टिकरण से हो जाता था. उनको सत्ता मिल जाती थी. बीजेपी तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण पर जोर देती है. कांग्रेस वोटबैंक के लालच में घुसपैठियों को संरक्षण दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बना, उज्जैन में महाकाल लोक बना, वैसे ही हम मां कामाख्या कॉरिडोर बनाने में जुटे हैं. असम के कल्चर से जुड़ी जगहों को हम संरक्षित कर रहे हैं. इससे पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा. बता दें कि असम दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरांग, गोलाघाट (नुमालीगढ़) में 18,500 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)