उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार से पहले सभी सड़कें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. एक हाईलेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- चाहे हाई-वे हों, एक्सप्रेस-वे या फिर ग्रामीण इलाके की सड़कें, आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि Urban Infrastructure के काम वक्त पर और सही तरीके से पूर्ण किए जाएं. ऐसा ना होने पर महापौरों के अधिकारों पर विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश
- Infrastructure इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम के लिए धनराशि का सही इस्तेमाल हो
- PWD को 30 सितंबर तक सर्वे पूरा करने का निर्देश
- अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के काम वक्त पर पूरे हों
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मरम्मत में तेजी लाने का निर्देश (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)