उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें. 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर नए भारत को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Chief Minister Yogi Adityanath ने Prime Minister Narendra Modi के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि – आज पूरी दुनिया मोदी जी के नेतृत्व में इस नए भारत के दर्शन कर रही है. वो भारत जो दुनिया का पिछलग्गू नहीं बल्कि दुनिया को अपना अनुसरण करने के लिए प्रेरित कर रहा है. पिछले ग्यारह साल में मोदीजी के नेतृत्व में इस नए भारत ने जीवन के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलताओं के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. वो चाहे इकॉनमी, रोजगार, एजुकेशन, हेल्थ या फिर कोई दूसरा सेक्टर हो. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)