भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुबई के बुर्ज खलीफा से उन्हे शुभकामनाएं दी गईं. यह शुभकामना प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ दी गई. बता दें कि बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के नेताओं ने भी जन्मदिन की शुभकामना दी है. जिसमें रूस के राष्ट्रपति पुतिन समेत तमाम नेता शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कॉल करके प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि – रूस भारत मित्रता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि – मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, जन्मदिन मुबारक, आपने भारत के लिए बहुत कुछ किया है औऱ हमने मिलकर भारत-इजरायल मित्रता को मजबूत किया. जल्द मिलते हैं, हमारी साझेदारी को और ऊंचा ले जाने के लिए. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मोदीजी, आप मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं. आपकी अगुवाई में दोनों देशों की दोस्ती मजबूत हुई है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)