उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली केंद्र की पिछली सरकारें भारत को विश्व शक्ति बनाने में नाकाम रहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे संभव कर दिखाया है. पिछले ग्यारह साल में हमने भारत को बदलते देखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनने की क्षमता रखता है.
मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना तब साकार होता है जब भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी के मंत्र को सुनता है और उसे प्रभावी ढंग से जमीन पर उतरते हुए देखता है. हमने पिछले ग्यारह साल में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र को आत्मसात किया है. उनके मंत्र में असंभव को संभव करने का मंत्र छिपा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी है तो हम सशक्त हैं, स्वदेशी है तो स्वावलंबन भी है, यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मंत्र था. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)