प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो जाएगा. इससे सभी वर्ग को फायदा होगा. इससे आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजें खरीद पाएंगे. प्रधानमंत्री ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामना देते हुए कहा कि सामान वही खरीदें, जिसे बनाने में देशवासियों का पसीना लगा हो. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि- हर घर और दुकान को स्वदेशी से सजाना चाहिए. गर्व से कहें कि यह स्वदेशी है औऱ मैं स्वदेशी खरीदता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य सरकारें मैन्युफैक्चरिंग को बढावा दें और निवेश के लिए माहौल बनाएं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें तो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा और हर राज्य विकसित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सभी राज्यों को साथ लेकर आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म किया. वन नेशन वन टैक्स का ससपना साकार हुआ. टैक्स रिफॉर्म एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल में देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया. ये लोग मिडिल क्लास के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. इस साल 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री करके सरकार ने जो उपहार दिया है. इससे मिडिल क्लास के जीवन में कितना बदलाव आया है. अब गरीबों की भी बारी है. इन्हें डबल बोनांजा मिल रहा है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)