राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने समाज में सार्थक बदलाव लाने के लिए पांच प्रण लिए हैं. शिमला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने समाज में बदलाव लाने के लिए सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मकसद सामाजिक समरसता के भाव पर बल देना रहा है और अपने सौ वर्ष की इस यात्रा में आए कई पड़ाव में राष्ट्र प्रथम को ध्येय मानकर काम करने के अपने भाव को कभी नहीं त्यागा है.
संघ के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने कहा कि – अपनी स्थापना के सौ साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर रहा है. जिसमें एक लाख हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे. इसके अलावा देश के 6.35 लाख गांव में छह लाख तक संपर्क करने का टार्गेट रखा गया है. संघ का मकसद युवा पीढ़ी का सही मार्गदर्शन हो जिससे वो सही राह पर चलें. (तस्वीर एआई से निर्मित)