उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पदयात्रा करके आम लोगों को जीएसटी सुधारों के फायदे बताए और उन्हें इस बारे में जागरुक किया. मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा कि – जीएसटी की दरें घटने से बाजार मजबूत होंगे. खपत बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से झूलेलाल मंदिर तक पदयात्रा कर आम लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान दुकानों पर जीएसटी बचत उत्सव के स्लोगन लगाए गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. नवरात्र और दीपावली के मौके पर उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी की दरें 18 और 12 फीसदी से घटाकर 5 या शून्य कर दी गई है. पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने फूलों की बारिश कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार से बाजार मजबूत होंगे, खपत बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)