अमेरिका के टेक्सास में बनी 90 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति पर रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने हनुमान जी को झूठा Hindu भगवान बताकर मूर्ति लगाने पर सवाल उठाया है. अलेक्जेंडर डंकन ने कहा कि हम टेक्सास में एक झूठे Hindu भगवान की मूर्ति लगाने की अनुमति क्यों दे रहे हैं. हम एक ईसाई राष्ट्र हैं. अलेक्जेंडर डंकन, ट्रंप की पार्टी के नेता और उनके समर्थक हैं. ऐसे में उनके बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है. जबकि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वहां रह रहे भारतीय जिनमें से ज्यादातर Hindu थे. उन लोगों ने ट्रंप और उनकी पार्टी का समर्थन किया था.
बता दें कि टेक्सास में बनी हनुमानजी की इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ यूनियन के नाम से जाना जाता है. इसका अनावरण साल 2024 में हुआ था. जो अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा माना जाता है. अलेक्जेंडर डंकन के बयान का हिंदू संगठनों ने तीखा विरोध किया है. कई अमेरिकी ने भी अलेक्जेंडर डंकन के बयान की निंदा की है.