उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि – सन 1100 तक अपने देश में हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ थी, लेकिन 1947 में स्वतंत्रता मिलने तक यह घटकर महज 30 करोड़ रह गई थी. यह सब आक्रमणकारियों के अत्याचार की वजह से हुआ. हिंदुओं की आबादी सिर्फ बाहरी आक्रमणकारियों के अत्याचार की वजह से नहीं कम हुई. इन्हें भूख, बीमारी और यातनाओं ने मारा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि – जिन लोगों ने जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर देश को बांटा, वे आज भी विदेशी मानसिकता से समाज को बांट और काट रहे हैं. ऐसे लोग स्वदेशी अभियान पर भी अंगुली उठाएंगे.
आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प अभियान विषय पर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है. यह विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने और उसकी आधारशिला को सुदृढ़ करने का अभियान है. हम जब भी विदेशी मॉडल अपनाएंगे तो वह खतरनाक होगा. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)