भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर SC/ST और OBC आरक्षण का दुश्मन होने का आऱोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्त सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि- कांग्रेस हमेशा से पिछले दरवाजे से SC/ST और OBC आरक्षण को खत्म करनी के कोशिश करती रही है. उसने अल्पसंख्यक संस्थाओं के नाम पर हजारों संस्थाओं को मान्यता देकर उन्हें आरक्षण से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से सवाल करता हूं कि आपकी सत्ता के दौरान कश्मीर में SC/ST और OBC का आरक्षण नहीं था. आपकी सत्ता थी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में SC/ST और OBC आरक्षण साफ था. मैं पूछना चाहता हूं कि आप तो कर चुके हैं, आपकी हरकत इस बात की गवाह है. उन्होंने कांग्रेस पर कर्नाटक में मुस्लिम समाज को आरक्षण देकर SC/ST और OBC आरक्षण आरक्षण खत्म करने की पूरी व्यवस्था करने का आरोप लगाया.
बीजेपी प्रवक्त सुधांशु त्रिवेदी ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- साल 2006 में वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ की अदालतों में बम धमाके हुए थे, इसमें शामिल आतंकियों के मुकदमे भी समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान कोशिश की गई थी. लेकिन हाईकोर्ट की फटकार के बाद वो बैकफुट पर आए थे. ऐसे में आजम खान के मुकदमे हटाने की बात करने में हैरानी की बात नहीं है.