यूपी के नोएडा में UP International Trade Show का शुभारंभ करते हुए कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म से इस साल देश के लोगों को ढ़ाई लाख करोड़ रुपए बचने जा रहे हैं. हम आज गर्व के साथ जीएसटी बचत उत्सव मना रहे हैं. इससे आर्थिक मजबूती मिलेगी और टैक्स का भार कम होता जाएगा. जबकि कुछ सियासी पार्टियां अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इसको लेकर आम लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदलती हुई दुनिया में जो देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा. उसकी ग्रोथ उतनी ही कम्प्रोमाइज रहने वाली है. इसलिए भारत को किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है. हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा. आज भारत 2047 तक विकसित होने और आत्मनिर्भर बनने के मकसद के साथ आगे बढ़ रहा है. आने वाले दशकों की नींव को मजबूत कर रहा है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)