संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif के बयान को भारत ने झूठा करार दिया है. भारत ने यूएन में कहा कि – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बेतुका बयान सुनने को मिला. Shahbaz Sharif ने हाल में हुए संघर्ष को लेकर एक अजीब कहानी पेश की. जबकि भारत ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को टार्गेट बनाया था.
भारत ने कहा कि Pakistan, भारत पर 9 मई तक हमले की धमकी दे रहा था. दस मई को भारतीय सेना ने Pakistan के कई एयरबेस को नष्ट कर दिया. इसके बाद Pakistan ने जंग रोकने की गुहार लगाई. Pakistan के प्रधानमंत्री जिस जीत की बात कर रहे हैं, वह दरअसल भारतीय हमले में नष्ट हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और टूटे हुए रनवे की तस्वीरें हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. अगर Pakistan इन्हें जीत मानता है तो वो इसका जश्न मनाए.
भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि – Pakistan के प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif ने बेतुकी नौटंकी की. वो Terrorism को बढ़ावा देते हैं, जो उनकी Foreign Policy का हिस्सा है, कोई भी ड्रामा या झूठ सच को छिपा नहीं सकता. बता दें कि यूएनजीए में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Shahbaz Sharif ने दावा किया था कि हाल ही में हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी. उन्होंने कहा था कि भारत में कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए चुनौती बन गया है.