मोदी ने गारंटी दी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारती तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.ये शब्द खुद प्रधानमंत्री मोदी के थे, जब वो अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अहलन मोदी कार्यक्रम में करीब 64 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो सातवीं बार संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर आए हैं. इस वजह से दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ी और दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हुए हैं.
अबू धाबी में मंदिर बनने के पीछे की कहानी
संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में कहा कि साल 2015 में जब मैंने शेख मोहम्मद बिन जायद से अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया था तो उन्होंने तुरंत इसके लिए सहमति जता दी. शेख मोहम्मद बिन जायद ने तो यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे मैं दे दूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब इस भव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए जुटा दाऊदी बोहरा समुदाय
अहलन मोदी कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जुटे थे. इनके अलावा ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस कार्यक्रम में शामिल थीं. इस कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और भारत-यूएई दोस्ती के खूब नारे लगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने अबू धाबी में यूपीआई RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत की. (तस्वीर साभार – नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज से साभार)