विदेशी जमीन पर राहुल गांधी के ताजा बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साधा है. कोलंबिया में राहुल गांधी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक बार फिर राहुल गांधी विपक्ष के नेता यानी लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं. आखिरकार वह भारतीय राज्य से ही तो लड़ना चाहते हैं. लेकिन कभी अमेरिका और ब्रिटेन से हमारे मामलों में दखल देने की मांग करते हैं और अब ये संविधान और सनातन सभी पर हमला कर रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने साउथ अमेरिका के कोलंबिया स्थित ईआईए यूनिवर्सिटी के छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहा हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं हैं. सभी लोगों के बीच भारत संवाद का एक प्रमुख केंद्र है. लेकिन अभी वहां लोकतंत्र पर लगातार हमले के चलते बड़ा खतरा मंडरा रहा है. (तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है)