रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत पर अमेरिकी दबाव को लेकर कहा कि भारत उसके आगे झुकने वाला नहीं है. भारत के Prime Minister Narendra Modi कभी भी ऐसा फैसला नहीं करेंगे, जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि भारत अगर रुस से तेल खरीदना बंद करता है तो उसे 9 से 10 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा. भारत जैसे देश में लोग अपने नेताओं के फैसलों पर नजर रखते हैं और वे कभी नहीं चाहेंगे कि उनका देश किसी के सामने झुके.
रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि – Prime Minister Narendra Modi उनके दोस्त हैं और वो उनसे विश्वास के साथ वार्ता कर सकते हैं. मैंने अपनी सरकार को निर्देश दिया कि भारत के बड़े पैमाने पर crude oil खरीदने की वजह से आए व्यापार असंतुलन (trade imbalance) को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. बता दें कि Russian President Putin दिसंबर में भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)