विदेशी जमीन पर Rahul Gandhi के ताजा बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जमकर निशाना साधा है. कोलंबिया में Rahul Gandhi के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेता Sudhanshu Trivedi ने कहा कि Rahul Gandhi में ऐसी कौन सी प्रतिभा है कि विदेश की University उन्हें बुलाती है, जबकि कांग्रेस में एक से एक बुद्धिमान लोग हैं. यहां तक कि भारत की किसी University में उन्हें नहीं बुलाया जाता है. Sudhanshu Trivedi ने कहा कि – Rahul Gandhi ने विदेश में कहा कि भारत में 16-17 भाषाएं हैं. अब वे भारत में भाषा के आधार पर लड़ाई कराने की कोशिश करेंगे. नॉर्थ और साउथ में लड़ाई कराने की कोशिश कर चुके हैं.
BJP नेता Sudhanshu Trivedi ने कहा कि – Rahul Gandhi जैसा नेता प्रतिपक्ष होना भारत के लोकतंत्र के हृदय में एक कांटे की तरह है. Congress इस समय राष्ट्र विरोधी तत्वों के हाथ का एक खिलौना बन गई है. एक समय में Congress का नेतृत्व काफी परिपक्व था आज के समय में उतना ही अपरिवक्व है. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि सौ साल से सत्ता पर कब्जा रखने वाले इस खानदान के बरखुरदार जो देश विरोधी शक्तियों के झंडा बरदार बन चुके हैं, उनसे बहुत खबरदार रहने की जरूरत है. क्योंकि Rahul Gandhi का Agenda साफ है कि सत्ता के लिए लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाओ, जातियों को आपस में लड़ाओ.
बता दें कि Rahul Gandhi ने साउथ अमेरिका के Colombia स्थित EIA University के छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहा हमला है क्योंकि भारत में कई धर्म, कई परंपराएं हैं. सभी लोगों के बीच भारत संवाद का एक प्रमुख केंद्र है. लेकिन अभी वहां लोकतंत्र पर लगातार हमले के चलते बड़ा खतरा मंडरा रहा है. (तस्वीर – राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)