भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र दिवेदी Pakistan को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार हम Operation Sindoor 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे. इस बार हम कुछ ऐसा करेंगे, जिससे Pakistan को सोचना पड़ेगा कि वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं. राजस्थान के अनूपगढ़ में विजयदशमी के मौके पर Army Chief Upendra Dwivedi ने कहा कि अगर Pakistan नक्शे पर रहना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा.
एक दिन पहले Defence Minister Rajnath Singh ने भी Pakistan को ऐसी ही चेतावनी दी थी. कच्छ के लक्की नाला सैन्य छावनी में आयोजित बहु एजेंसी क्षमता अभ्यास और विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन समारोह के दौरान रक्षामंत्री Rajnath Singh ने कहा कि भारत ने बार-बार बातचीत के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिश की है. लेकिन Pakistan के अस्पष्ट इरादे और क्षेत्र के पास हाल ही में सैन्य जमावड़ा चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि Sir Creek इलाके में Pakistan के किसी भी दुस्साहस का ऐसा निर्णायक जवाब दिया जाएगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे.