मिशन शक्ति 5.0 के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं और बेटियों को एक और सौगात दी है. इस अभियान के तहत योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को मुफ्त ड्राइविंग सिखा रही है इसके लिए हर जिले से सौ-सौ महिलाओं और बेटियों का चयन किया जाएगा. महिला और बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान एक महीने तक चलेगा.
इस अभियान के तहत सरकार का मकसद महिलाओं और बेटियों में आत्मविश्वास जागे और वो और सशक्त हों. इस अभियान में महिलाओं और बेटियों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ ट्रैफिक नियम बताए जा रहे हैं. यही नहीं प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जा रहा है. जिससे की जीवन में जरूरत पड़ने पर वो अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकें. बता दें कि महिला और बाल विकास विभाग 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है.
बता दें कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश की योगी सरकार नारी सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बालिक सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. जिसके तहत स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)