Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा फिर 14 नवंबर को मतगणना होगी. इस तरह 16 नवंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा. बता दें कि election Commission ने तारीखों को तय करने में छठ महापर्व को देखते हुए फैसला लिया है.
पहला चरण (121 सीटें) : नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर, नॉमिनेशन 10 से 17 अक्टूबर, स्क्रूटनी 18 अक्टूबर, नाम वापसी 20 अक्टूबर, मतदान 6 नवंबर
दूसरा चरण (122 सीटें) : नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर, नॉमिनेशन 13 से 20 अक्टूबर, स्क्रूटनी 21 अक्टूबर, नाम वापसी 23 अक्टूबर, मतदान 11 नवंबर
चुनाव तारीख पर Chief Election Commissioner (मुख्य चुनाव आयुक्त) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों ने कहा था कि छठ पर्व के आस-पास मतदान कराया जाए. हम लोगों ने बिहार से रविवार को लौटते ही जल्द Elections की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें मिनिमम पीरियड होता है. नोटिफिकेशन के बाद नामांकन और प्रचार का समय होता है. इन सबको देखते हुए Elections का शेड्यूल देखें तो इसके पहले Elections नहीं हो सकता था.